नैनीताल, दिसम्बर 9 -- भवाली। विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर जिले के विधानसभा क्षेत्र 58-नैनीताल में बीएलए-1 पद की जिम्मेदारी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी को सौंपी है। उनका नाम राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में दर्ज करा दिया गया है। इसी क्रम में जोशी को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर बीएलए-2 की नियुक्ति सुनिश्चित करने का दायित्व भी दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 दिसंबर 2025 तक सभी बूथों पर बीएलए-2 की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रशांत जोशी वरिष्ठ नेतागणों, विधायकों, पूर्व विधायकों तथा विधानसभा प्रभारियों के साथ समन्वय बनाकर प्राथमिकता के आधार पर सभी बूथ...