बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- कांग्रेस ने जन जागरण यात्रा निकालकर सरकार के विरोध में नारेबाजी कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में "वोट चोर गद्दी छोड़" जनजागरण यात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम प्रियंका गोयल को सौंपा। जनजागरण यात्रा में नगर ब्लॉक और विधानसभा क्षेत्र के कार्यकताओं ने हिस्सा लेकर वोट चोरी के मुद्दे को गांव गांव पहुंचाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि देश और प्रदेश में वोट चोरी कर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। सुभाष गांधी, ज्ञानेंद्र राघव, प्रशांत वाल्मीकि, सलाम खां ने कहा कि भाजपा और आरएसएस का वोट चोरी का षड्यंत्र बेनकाब हो चुका है । नैतिकता के रूप से भाजपा और मोदी सरकार सत्ता में...