रामपुर, नवम्बर 14 -- दिल्ली के लाल किले में हुए भीषण बम धमाके की दुखद घटना से पूरा देश शोकाकुल है। इस हृदयविदारक घटना में मारे गए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में कांग्रेस की ओर से गुरुवार शाम गांधी समाधि स्थल पर एक श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल लाइटिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभा की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण एवं अर्पित की गई। कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। जिलाध्यक्ष निक्कू पंडित ने कहा लाल किले की यह घटना न केवल निर्दोष नागरिकों पर कायराना हमला है बल्कि हमारे राष्ट्रीय गौरव और अमन-चैन पर भी एक गहरा प्रहार है। कांग्रेस परिवार देशवासियों के साथ खड़ा है। हम सभी मृतकों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं औ...