नई दिल्ली, मई 28 -- नई दिल्ली, (प्र.सं.)। ऑपरेशन सिंदूर में सेना की वीरता, पराक्रम, बलिदान और शौर्य को सम्मान देने के लिए बुधवार को कांग्रेस ने जय हिन्द सभा का आयोजन किया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में कांग्रेस ने भाजपा को जमकर घेरा। इस मौके पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देशवासियों के आत्मसम्मान और भारतीय सेना का सम्मान किया है। जय हिंद सभा का आयोजन सैनिकों के पराक्रम, साहस और बलिदान को सम्मान देने के लिए देशभर में किया जा रहा है। जय हिन्द सभा में 1962, 1965, 1971, कारगिल युद्ध, भारतीय शांति सेना, संयुक्त राष्ट्र मिशन, वीरता पुरस्कार विजेता और वीर शहीदों की पत्नियां सहित सैंकड़ों पूर्व ...