बागेश्वर, जून 18 -- गरुड़। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने आगामी पंचायत चुनाव पर चर्चा की और उम्मीदवारों से आवेदन मांगे। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि कांग्रेस पंचायत चुनाव में अपना परचम लहराएगी। इस मौके पर कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवत डसीला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार, उनके नेताओं द्वारा किए जा रहे व्यभिचार, बेरोजगारी को लेकर जनता के बीच जाएगी और भाजपा के झूठ को जनता को बताएगी। इस मौके पर कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला भी फूंका। संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कोरंगा ने किया। इस मौके पर आनंद बिष्ट, नरेंद्र सिंह, शशांक आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान नगर नपं अध्यक्ष भावना परिहार, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष दे...