जहानाबाद, जून 1 -- अरवल, निज संवाददाता। मुजफ्फरपुर के कुढनी में एक नाबालिग दलित बच्ची के साथ बलात्कार एवं उसके बाद चिकित्सकों द्वारा इलाज में देर किए जाने से उसकी असमय मौत के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। अरवल जिला कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम से जिलाध्यक्ष डॉक्टर धनंजय शर्मा के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस अरवल शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करने के बाद अरवल पुरानी कचहरी चौक पर पहुंचा, जहां नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के बाद जिलाध्यक्ष डॉक्टर धनंजय शर्मा ने कहा कि बिहार की भाजपा जदयू की सरकार में कानून व्यवस्था बिल्कुल फेल हो चुकी है। पुरे बिहार मे हत्या, बलात्कार और अन्य तरह की घटनाओं में अचानक वृद्धि हो गई है। मुजफ्फरपुर के कुढनी मे दलित बच्ची को हवस का शिकार बना ...