बागपत, जुलाई 8 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चल रहे संगठन सृजन अभियान के तहत छपरौली ब्लॉक के ओढ़ापुर गांव में सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना व उसकी नीतियों से अवगत कराना रहा। इसमें दर्जनों गांवों के किसानों, मजदूरों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कांग्रेस के पीसीसी सदस्य राकेश शर्मा, रोहित चौधरी ने पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। अध्यक्षता पूर्व कमिश्नर बेगराज सिंह व संचालन पूर्व प्रधान विजयपाल शर्मा ने किया। इस दौरान यशवीर, देवेंद्र नंबरदार, याकूब अहमद, सुनील त्यागी, ओमपाल,अशोक शर्मा, निशांत तोमर, हबीब, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...