कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। महानगर कांग्रेस द्वारा जाजमऊ में एसआईआर जागरूकता कैंप लगाया गया। शहर अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित अभियान में कांग्रेस नेताओं और मौजूद बीएलए ने बीएलओ के साथ मतदाताओं के फार्म भरवाने में मदद की। साथ ही ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम ढूंढकर सहयोग किया। बताया कि बीएलओ परेशान हैं कि वह कम समय में फार्म वितरित नहीं कर सके और न ही दो कॉपी दे पाए। वह तकनीकी विशेषताएं नहीं समझ पाए हैं। कार्यकर्ताओं ने एसआईआर को थोपा हुआ बताया। महानगर अध्यक्ष ने एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने की मांग की। इस मौके पर महासचिव तौसीफ खान, इस्लाम अंसारी, आसिफ इकबाल, मो. सादिक, मो. सैफ, अजय श्रीवास्तव शीलू, रितेश यादव, अजयप्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...