मथुरा, जून 11 -- मथुरा, संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रही है। इसके तहत कांग्रेस ने जिला स्तरीय कानूनी सलाह शिविर का आयोजन शुरू किया है। यह शिविर प्रत्येक 15 दिन के बाद कचहरी पर लगाया जाएगा। जिसमें कचहरी आने वाले पीड़ितों को कानूनी सलाह के साथ साथ उन्हें शिकायती पत्र आदि लिखने में मदद की जाएगी। मंगलवार को कानूनी सलाह शिविर का नेतृत्व एडवोकेट अरविंद कुमार ने किया। इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए एडवोकेट अरविंद कुमार ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश धनगर के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान के तहत जिला स्तरीय कानूनी सलाह शिविर लगाया गया, जिसमें जनपद से आए विभिन्न रहागीरों के लिए संबंधित प्रार्थना पत्र लिखा। जिला कांग्रेस कमेटी हमेशा असहाय गरीबों की मदद के लिए 24 घंटे सेवा में तत्पर है। कानूनी सल...