प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग के लिए बीएलए की सूची मांगी गई थी। एक महीने बाद भी केवल तीन राजनीतिक दलों ने अपने बीएलए की सूची दी है। जिसमें भाजपा, सपा और बसपा से मिलाकर कुल 13716 लोग शामिल हैं। कांग्रेस ने अब तक एक भी बीएलए की सूची नहीं दी है। अफसरों का कहना है कि लगातार बात करने के बाद भी उनकी ओर से सूची नहीं दी गई है। सहयोग इसलिए मांगा गया है, जिससे बाद में किसी प्रकार का आरोप न लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...