मधुबनी, मई 7 -- बाबूबरही, एक संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता घंघोर गांव निवासी अनिल कुमार अनिल पर गांव के ही संतोष कुमार साह के खिलाफ जान मारने की नीयत से चाकू मारकर जख्मी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि आवेदक का यह कहना है कि नामजद आरोपी ट्रैक्टर के धक्के से उनके छोटे भाई प्रभास चौधरी के ग्रील को तोड़ कर वाद विवाद करने लगा। बचाव करने पर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...