सिमडेगा, मई 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांग्रेस नेता प्रदीप केसरी ने नप क्षेत्र के लिए प्रस्तावित योजनाओं को स्वीकृति दिए जाने पर सांसद एवं प्रशासन के प्रति अभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नप क्षेत्र स्थित सुंदरपुर से आंनद नगर तक पीसीसी पथ मरमति कार्य, सलडेगा चौक से सरना शिव मंदिर तक पीसीसी पथ चौड़ीकरण एवं मरम्मति कार्य, गुलजार गली के शिव मंदिर प्रांगण में डीप बोरिंग जल मीनार कार्य के अलावा सदर बीडीओ आवास से लेकर अधिवक्ता गिरिश प्रसाद के घर तक पीसीसी पथ की मरम्मति का प्रस्ताव दिया गया था जिसे सांसद कालीचरण मुंडा ने अनुशंसा करते हुए डीसी और नप को जनहित में योजना स्वीकृत करने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि सांसद के अनुशंसा पर नप के द्वारा योजना को स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने सांसद कालीचरण मुंडा, डीसी अजय कुमार सि...