बोकारो, दिसम्बर 22 -- चंद्रपुरा। बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कैलाश गिरि ने स्वास्थ्य विभाग से सहिया के रिक्त पदों पर चयन करने की मांग की है। गिरि ने कहा कि नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह पंचायत में एक भी सहिया कार्यरत नहीं है। वहां की सहिया रीना देवी के मुखिया चुने जाने के बाद यह रिक्त है। वहीं अलारगो पंचायत में एक सहिया ही कार्यरत है। तारानारी पंचायत में स्वास्थ्य विभाग में कुल पांच सहिया थी। लेकिन एक सहिया रेशमी देवी का स्वास्थ्य विभाग में एएनएम नर्रा उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत हो जाने से लगभग छह साल से खाली हो गया है। तरंगा पंचायत में सहिया मीना देवी की जगह अभी तक सहिया का चुनाव नहीं हुआ है। उन्होंने ग्राम हित में सहिया का चयन कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...