अंबेडकर नगर, मई 27 -- अम्बेडकरनगर। नगर के मीरानपुर निवासी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू के अग्रज मोहम्मद याशीन (57) का इलाज के दौरान निधन हो गया। वे कैंसर रोग से पीड़ित थे। सोमवार को नगर के कब्रिस्तान में उन्हें मिट्टी दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल, द्विजेन्द्र नारायण शुक्ल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव जियाउद्दीन अंसारी, सुखीलाल वर्मा, मोहम्मद हाजी सलीम व सभ्रांत लोग मौजूद रहे। पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह कप्तान, सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी, सुनील मिश्र, रामेश् मिश्र, कृष्ण कुमार पांडेय कक्कू, डा. विजय शंकर तिवारी, विशाल वर्मा, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, दीपक मिश्र, डा. आरपी कौशल व अन्य कांगे्रसजनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...