गंगापार, सितम्बर 11 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। कांग्रेस नेता नमस्ते यादव निवासी दरी के घर बुधवार की रात से पुलिस का पहरा रहा। रात से ही पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद कर दिया। प्रधानमंत्री के दौरे पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एलान कर रखा था कि लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ के तहत वह प्रधानमंत्री के वाराणसी पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रैली में पहुंच विरोध जताएंगे। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सभी कांग्रेस नेता वाराणसी जाने की तैयारी बना रखे थे कि पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...