बक्सर, अगस्त 1 -- पेज 4, बक्सर। कांग्रेस नेता अनिल कुमार त्रिवेदी की 66वीं जयंती पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव ईशान त्रिवेदी के नेतृत्व में शुक्रवार को एमवी कॉलेज में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि उनके आदर्शों ने समाज के लिए कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है। इस अवसर पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर राजकपूर प्रजापति, रंजन यादव, सुशांत ओझा, उत्तम दुबे, श्रीधर तिवारी, सौरभ मिश्रा, रितेश यादव, शिवम पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...