बिजनौर, मई 12 -- सभासद असलम सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आसपा में शामिल हो गए। मोहल्ला कलालान वार्ड 20 के सभासद असलम सिद्दीकी के निवास पर आज़ाद समाज पार्टी की एक बैठक रईस कुरैशी की अध्यक्षता व विपिन गुठलियां के संचालन में ज़िलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, प्रदेश सचिव आरिफ मालिक, रोहित सागर, डॉ. ऐहलुवालिया, दीपक कुमार, ज़िला प्रभारी, परवेज़ पासी, नईम कुरेशी, मरगूब मुल्तानी, जावेद निसार, नाज़िम पठान, हाशिम इस्लाम, असगर, सहजाद मिस्त्री, बब्बू मिर्ज़ा सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में असलम सिद्दीकी ने सदस्यता ग्रहण की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...