भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर। जिला कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष परवेज जमाल के नेतृत्व में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। पूरा कार्यालय ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान भजन गाकर महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाए गए। जमाल ने कहा कि आज ही के दिन एक अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी l श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में अम्बर ईमाम, प्रमोद मंडल, गिरिधर राय, मृत्युंजय सिंह, मुजफ्फर अहमद, डॉ. प्रवीण झा आदि मौजूद थे। दूसरी ओर विधायक अजीत शर्मा के कैम्प कार्यालय में भी इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि डॉ. अभय आनन्द, विपिन बिहारी यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, रविन्द्रनाथ यादव आदि मौजूद थे। इधर कांग्रेस (इं) के कार्यकर्ता...