सहारनपुर, अप्रैल 20 -- सहारनपुर। महानगर के हकीकतनगर मैदान पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी का पुतला जलाए जाने को लेकर कांग्रेसियों में रोष है। कांग्रेसियों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर पुतला जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के पुतले जलाना भाजपा की कुंठित मानसिकता का परिचायक है। शनिवार को कांग्रेसियों के प्रतिनिध मंडल ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा। जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने भाजपा नेताओं द्वारा हकीकतनगर स्थित रामलीला मैदान पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी का पुतला जलाए जाने का विरोध किया । संदीप सिंह राणा ने इसे अपराध की संज्ञा देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, पूर्...