सहारनपुर, फरवरी 22 -- सहारनपुर। जमीन बेचने के नाम पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप राणा से 1.45 करोड़ की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने 15 बीघा जमीन का सौदा तय किया था, जिसकी एवज में आरोपियों ने रुपये ले लिए, लेकिन भूमि का बैनामा नहीं कराया है। देहात कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार आरोपी भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव बेहड़ा कलां निवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप राणा ने बताया कि उन्हें भूमि की आवश्यकता थी। वह अपने साथियों के साथ कॉलोनी काटने का काम करते हैं। वर्ष 2021 में सगे भाई आरोपी वीरेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा और श्यामलाल शर्मा निवासी लखनौती कला ने उनके साथ ठगी की है, जिन्होंने लखनौती कलां में 15 बीघा जमीन का सौदा किया था। सौदा 28 लाख रुपये प्रति बीघा त...