उन्नाव, नवम्बर 24 -- उन्नाव। जिला कांग्रेस कमेटी के वर्तमान जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुशवाहा ने पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष समेत सात कार्यकर्ताओं को मानहानि की नोटिस थमाई है। नोटिस में जिलाध्यक्ष की ओर से देने वाले अधिवक्ता कृष्णगोपाल शुक्ला ने प्रत्येक सख्त पर मानसिक आघात पहुंचाने के लिए 5-5 लाख, सामाजिक हानि पहुंचाने को 2-2 लाख व शारीरिक पीड़ा पहुंचाने को 1-1 लाख रुपए नोटिस प्राप्ति के 15 दिन के अंदर अदा करने की बात कही। नोटिस के दायरे में पूर्व जिलाध्यक्ष आरती बाजपेयी निवासी-दो चौपड़ हास्पिटल कंपाउंड निकट लीला सिनेमा नवल किशार रोड हजरतगंज लखनऊ, आशीष त्रिपाठी उन्नाव निकट सैनिक कैंटीन कल्लू सिंह के सामने कचहरी कंपाउंड उन्नाव, फैज फारूखी निवासी 1001 मुहल्ला अटल बिहारी नगर छोटा चौराहा शहर, उन्नाव, ओमकांत पांडेय निवासी 438 राजधानी मार्ग शेखपुर श...