हाथरस, दिसम्बर 7 -- कांग्रेस जिलाध्यक्ष को किया हाउस अरेस्ट -(A) कांग्रेस जिलाध्यक्ष को किया हाउस अरेस्ट हाथरस। रविवार को बनारस में एसआईआर विरोधी प्रधानमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय को सासनी पुलिस से हाउस अरेंस्ट कर लिया। रात 10:30 बजे सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश द्वारा जिला अध्यक्ष को हाउस अरेस्ट रखा गया। विवेक उपाध्याय ने कहा कि यह कार्रवाई विपक्ष की आवाज़ को दबाने का स्पष्ट प्रयास है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में असहमति और विरोध का अधिकार मूल अधिकार है। प्रतिनिधियों को रोकना या कैद करना, यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही का संकेत है। हाउस अरेस्ट हमारी हिम्मत को नहीं, उनके भय को साबित करता है। जनता जानती है कौन सच के साथ है, कौन सत्ता के साथ। जनता के सवाल, शिक्षकों पर हुए अन्याय और एसआईआर प्रक...