पटना, जुलाई 2 -- बिहार कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की बैठक चार जुलाई को सदाकत आश्रम में होगी। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में सभी जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जिलाध्यक्षों से पार्टी की मजबूत सीटों और उम्मीदवार के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। साथ ही चुनाव के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी विमर्श होगा। सभी जिलाध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...