पलामू, नवम्बर 11 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिये कांग्रेस जन आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। आंदोलन की सारी रूपरेखा भी तैयार कर ली गयी है। युवा कांग्रेसी नेता प्रभात दुबे उर्फ बडू दुबे ने रेहला में प्रेस वार्ता कर बताया कि आंदोलन के पहले चरण में 16 नवंबर से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वे खुद गांव-गांव जाकर लोगों को इस आंदोलन से जोड़ने का काम करेंगे। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा। बिश्रामपुर, पांडू,ऊंटारी रोड व नावा बाजार के लोगों को अनुमंडलीय कार्यों के लिए मेदिनीनगर जाना पड़ता है। इससे परेशानी होती है। मौके पर ललित चौबे डब्लू, राजीव चौबे राजू, बिलाल अहमद, बबलू शुक्ला, आजाद अंसारी, धीरज तिवारी, तौकीर आलम, खुर्शीद आलम, रौनक सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...