सुल्तानपुर, सितम्बर 21 -- सुलतानपुर,संवाददाता अखिल भारतीय व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस की जिला इकाई की ओर से जनपद में वोट चोरी मामले में हस्ताक्षर अभियान को गति देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित हुईं। इसमें ब्लॉक प्रभारी और विधानसभा प्रभारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहाकि पार्टी नेतृत्व के दिशा निर्देश पर वोट चोरी जैसे गम्भीर मामले को लेकर जिले भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। लोगों को वोट चोरी को लेकर जागरूक किया जाएगा। जिलाध्यक्ष राणा ने कहा कि सांसद एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ चुनाव आयोग के वोट चोरी का खुलासा किया है। पर चुनाव आयोग इस खुलासे को नजरअंदाज कर रहा है। शहर अध्यक्ष शकील अंस...