बागेश्वर, जनवरी 10 -- जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं पर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फर्जी आधार व तथ्यों का प्रयोग कर कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस से जुड़े लोगों को बदनाम करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन भट्ट की ओर से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि 10 जनवरी 2026 को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भाजपा बागेश्वर एवं कांडा क्षेत्र के कुछ फेसबुक पेजों पर कांग्रेस पार्टी व उससे जुड़े लोगों के विरुद्ध आपत्तिजनक, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण पोस्ट प्रसारित की गईं। इन पोस्टों का उद्देश्य कांग्रेस की छवि धूमिल करना और समाज में भ्रम फैलाना बताया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता की धारा 112, 353 एवं 356 के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्...