बोकारो, जुलाई 16 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पश्चिमी पंचायत के सौदागर मोहल्ला निवासी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह समाजसेवी राहत इमाम (80 वर्ष) का मंगलवार को निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वे मंगलवार को पेंशनधारियों के लिए आयोजित भौतिक सत्यापन शिविर में भाग लेने के लिए पंचायत भवन जा रहे थे। पंचायत भवन से लगभग सौ मीटर पहले ही अचानाक चक्कर आ गया और वे सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तत्काल नजदीकी निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गोमिया कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, जिला कांग्रेस महासचिव रामकिशुन रविदास व ऐनुल होदा सहित कई नेता सौदागर मोहल्ला श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्र...