मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी प्रदीप नरवाल 22 नवंबर को मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करेंगे। बैठक संगठन के महानगर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कैंप कार्यालय पर होगी। बैठक में मंडल के सभी जिलों के जिला व शहर अध्यक्षों, जोनल और जनपद के को-ऑर्डिनेटर पीसीसी व एआईसीसी सदस्य, सांसद, पूर्व सांसद विधायक और पूर्व विधायक बुलाए गए हैं। यह जानकारी जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...