जमशेदपुर, जनवरी 19 -- जमशेदपुर। टाटानगर आरपीएफ और रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने सोमवार को बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी स्थित एक क्वार्टर से संचालित कांग्रेस पार्टी कार्यालय को खाली करा दिया। आरपीएफ की मौजूदगी में रेलकर्मियों ने क्वार्टर के सभी दरवाजे को सील कर दिया। इससे पूर्व 16 जनवरी को भी कीताडीह रोड में पार्टी के एक बंद कार्यालय को तोड़ा था। इसको लेकर पूर्व में ही रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने नोटिस दिया था। इधर, कांग्रेस कार्यालय को तोड़ने की सूचना पाकर जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह व अन्य मौके पर पहुंचे। इससे रेलवे एईएन से मिलकर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय योग्य जगह उपलब्ध कराने की मांग करने की योजना बनी लेकिन, एईएन से भेंट नहीं हुई। कांग्रेस टाटानगर मंडल अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को फिर रेलवे एईएन से मिलेंगे ताकि कोई दूसरा कार्यालय ...