फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- फरीदाबाद। सेक्टर-7 ग्राउंड में प्रिंस स्पोर्ट्स क्लब सीही द्वारा आयोजित 120वीं मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला बढ़ाया और कहा कि खेलों से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास होता है। उन्होंने सरकार पर खिलाड़ियों की अनदेखी का आरोप लगाया और वादा किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्टेडियम बनाए जाएंगे। फाइनल मुकाबले में प्रिंस क्लब सीही ने दिल्ली की टीम फेथ क्लब को हराया। विजेता टीम को बलजीत कौशिक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...