पटना, दिसम्बर 28 -- स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की ओर से आरएसएस और भाजपा के संगठनात्मक संरचना की प्रशंसा से कांग्रेस में उपजा विवाद उसके संरचनात्मक खामियों को उजागर करता है। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा कि कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसने कांग्रेस की वंशवादी, परिवारवादी राजनीति की चर्चा तेज कर दी है। दरअसल अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले दिग्विजय सिंह ने तब के युवा मोदी की एक बहुत पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे लालकृष्ण आडवाणी के पैरों के पास जमीन पर बैठे नजर आते हैं। दिग्विजय सिंह ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, आरएसएस का जमीनी स्वयंसेवक और बीजेपी का जमीनी कार्यकर्ता नीचे बैठकर सीएम और पीएम बना यह संगठन की शक्ति है। ...