झांसी, दिसम्बर 13 -- कांग्रेस कार्यालय मानिक चौक में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष देशराज रिछारिया कोअध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें भाजपा द्वारा चुनाव आयोग के साथ मिलकर चुनावी प्रक्रिया में की जा रही धांधली के खिलाफ नेता विपक्ष राहुल गांधी के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत 14 दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित विशाल जन रैली में पूरी ताकत के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निर्णय लिया गया। झांसी जिले से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ट्रेन, बस व वाहनों से दिल्ली जायेंगे। महारैली को सफल बनाने के लिये प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के लिये परिपत्र जारी कर रैली में पहुंचने का आव्हान किया है। बैठक को सम...