मुरादाबाद, जून 29 -- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुरादाबाद महानगर कमेटी के 67 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। महानगर अध्यक्ष जुनैद करैशी की संस्तुति पर मोहर लगाते हुए पदाधिकारियों से जिम्मेदार भूमिका निभाने की उम्मीद की है। कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जोवद नबी खान को दी गई है। अल्प संख्यक वर्ग से 52 लोगों को इस कमेटी में जगह दी गई है। जबकि बहुसंख्यक समुदाय के 15 सदस्यों को पद सौंपा गया है। कुछ इस प्रकार है संगठन। उपाध्यक्ष हाजी नजाकत अंसारी, सचिन प्रेमी, हकीम नाजिम, अशोक कपूर, नदीमउद्दीन (कातिब), शिवराज गुर्जर, जईम चौधरी, फिरासत हुसैन उर्फ बब्बन खां, मुरसलीन खां, जमीर अंसारी, नितिन शर्मा, माहेरा खान। महासचिव सय्यद कमर सलीम, मोहम्मद शमी, नवाब आसिफ, कबीर अहमद, अजीमउद्दीन, हाजी वसीम खां, डॉ.शरद शर्मा, गौसिया खान, सय्यद मोअज्जम, फहीम अ...