बेगुसराय, जनवरी 30 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रखंड के आगापुर में गुरुवार को बछवाड़ा विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने की। संचालन पूर्व प्रखंड प्रमुख कृष्ण कुमार राय ने किया। बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में पूर्व की बैठक एवं संगठन मजबूत करने की दिशा में किये गये कार्यों की समीक्षा की गई। पार्टी के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव में बछवाड़ा विधानसभा की सीट पर अब तक कांग्रेस पार्टी ने सर्वाधिक कुल नौ बार जीत दर्ज की है। इसलिये यह सीट कांग्रेस पार्टी की परंपरागत सीट होने के कारण हर परिस्थिति में आगा...