पटना, अप्रैल 10 -- भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों के खिलाफ षड्यंत्र रचा है। कांग्रेस और राजद जैसे दल खुद को दलितों और पिछड़ों का रक्षक बताते हैं, जबकि वास्तविकता है कि कांग्रेस ने इनका नुकसान किया है। राजद तो कांग्रेस की बी टीम बनकर रह गई है। गुरुवार को वे भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इसके पहले कार्यशाला का उद्घाटन तरुण चुग और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। चुग ने कहा कि काका कालेलकर आयोग (1956) और मंडल आयोग (1980) की रिपोर्ट को वर्षों तक लटकाने और संसद में उनका विरोध करने का पाप कांग्रेस पर ही है। जवाहर लाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक क...