पटना, मई 4 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पहलगाम आतंकी हमले के महज 10 दिनों बाद कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बयान को कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम में भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने की सोची-समझी रणनीति बताया है। कांग्रेस सांसद के सर्जिकल स्ट्राइक को नकारने से सम्बंधित बयान घोर आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे एकबार फिर कांग्रेस की पाकपरस्ती उजागर हुई है। रविवार को जारी बयान में श्री पांडेय ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद ने यह बयान उस समय दिया है, जब भारतीय सेना आतंकियों को पालने-पोषने और संरक्षण देने वाले देश पाकिस्तन को सबक सिखाने के लिए तैयार है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के तीनों अंगों को कार्रवाई की खुली छूट दे रखी है। ऐसे में कांग्रेस सांसद का यह कहना कि आज तक मुझे पत...