धनबाद, मार्च 11 -- धनबाद। जिला कांग्रेस की ओर से होली मिलन 13 मार्च को आयोजित होगा। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि इसकी तैयारी की जा रही है। ब्लेसिंग बैक्वेंट में आयोजित होली मिलन में राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम दिन के दो बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में जिला कमेटी के सदस्य, धनबाद में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी, एआईसीसी तथा स्टेट डेलिगेट,सभी प्रखंड व नगर कमेटी के अध्यक्ष, सभी विधायक तथा पूर्व विधायक, सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष तथा सदस्य सहित प्रमुख कांग्रेसी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...