पलामू, मई 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। कांग्रेस का 1 जून को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली को लेकर पलामू जिला कार्यालय में शुक्रवार को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक कर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक तथा संचालन कार्यालय प्रभारी जितेंद्र कमलापुरी ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि रैली 1 जून को दिन के 11 बजे टाउन हॉल से प्रारंभ होगी। बैठक में रैली की सफलता के लिए जिला पदाधिकारी व प्रखंड अध्यक्षों को दायित्व सौंपा गया। उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ रैली के माध्यम से केंद्र सरकार को यह बता दिया जाएगा कि संविधान से छेड़छाड़ कांग्रेस कतई नहीं बर्दाश्त करेगी। उन्होंने सरकार से शीघ्र जाति जनगणना पूरा कराने की मांग की। बैठक में नवल किशोर पाठक, गिरजा राम, अवध बिहारी सिंह, मिट्ठू खान, अजय साहू नगर अध्यक्ष हैदर खान, प्रखंड...