पटना, नवम्बर 24 -- कांग्रेस 26 नवंबर को संविधान दिवस पर सभी जिला मुख्यालयों पर संविधान बचाओ कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम संविधान की मूल भावना, लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थागत स्वतंत्रता की रक्षा के संकल्प को मज़बूती देगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने 22 नवंबर को इसके आयोजन का निर्देश दिया था। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज संविधान और लोकतांत्रिक ढांचे पर बढ़ते खतरे को देखते हुए जन-जागरूकता और संवैधानिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पहले से अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...