लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र-172 के तहत कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान को गति देते हुए रविवार को मनकामेश्वर मंदिर वार्ड, डालीगंज निराला नगर वार्ड और फैजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ में मंडल एवं वार्ड कमेटियों के गठन हेतु अहम संगठनात्मक बैठकें की। बैठकों की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ (उत्तरी) के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी ने की, जबकि पूर्व विधायक और अवध जोन की जोनल कोऑर्डिनेटर मीता गौतम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। अमित श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। सरकारी कर्मचारी, व्यापारी, युवा और किसान सभी वर्ग इस सरकार से त्रस्त हैं। पूर्व विधायक मीता गौतम ने कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से कराह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...