गिरडीह, जून 30 -- देवरी। देवरी प्रखंड कांग्रेस पार्टी कमेटी के सदस्यों की पार्टी कार्यालय में रविवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी मंडलों में पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति व प्रतिनियुक्ति पर चर्चा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राय ने की। बैठक में मंडल स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनी। बैठक में सदस्यता अभियान व युवाओं को पार्टी से जोड़ने और पंचायत व विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा की गई। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष कपिलदेव राय, अनिल चौधरी, सत्यानंद राय, रामदेव चौधरी, पुरुषोत्तम चौधरी, बच्चू राय, अनिल राय, रजनीश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...