अयोध्या, जुलाई 3 -- अयोध्या। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का गुरूवार को शपथ ग्रहण समारोह पूर्वान्ह 11 बजे पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री के अलावा प्रदेश से नियुक्त किए गए सभी कोऑर्डिनेटर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात दोपहर दो बजे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की कार्यवाही के विरोध में कार्यालय से प्रदर्शन किया जाएगा और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...