रिषिकेष, अक्टूबर 14 -- एनएसयूआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे को लेकर मंगलवार को कांग्रेसी खफा हो गये। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन के समक्ष पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और पुतला फूंक कर अपने गुस्से का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर सत्ता के दबाव में कार्य करने का आरोप भी लगाया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि बीते दिनों हुए छात्रसंघ चुनाव के दौरान एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता रात में चुनाव के लिए पोस्टर-बैनर लगवा रहे थे। आरोप लगाया कि तभी एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एबीवीपी और भाजपा नेताओं द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिसमें युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव राणा जख्मी हो गए, जिनको पुलिस की मदद से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। य...