रांची, जून 12 -- रातू, प्रतिनिधि। पेशा कानून पर कांग्रेस द्वारा मांगे गए सुझाव पर भाजपा किसान मोर्चा रांची महानगर प्रभारी प्रदीप टोप्पो ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस का पेशा कानून का ड्राफ्टिंग चर्च द्वारा प्रायोजित है। पेसा कानून 1996 झारखंड में हूबहू लागू होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस पंचायती राज अधिनियम के तहत नहीं बल्कि संसदीय अधिनियम के तहत कांग्रेस झारखंड में पी-पेशा कानून लागू कराना चाहती है। पेशा कानून की धारा 3डी 4डी के तहत आदिवासियों के धार्मिक स्वतंत्रता परंपरा रीति रिवाज रूढ़ि जनविधि को हटाने की साजिश कर रही है। पेशा कानून नियमावली में जनजाति का रूढ़ि जनविधि का बल प्राप्त है यदि उसे दरकिनार कर पी- पेशा के तहत कानून बनाती है और जनजातियों की मूल भावना को ठेस पहुंचाकर गलत ड्राफ्टिंग और नियमावली बनाती है और हमें लगता ह...