गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर। वाराणसी में पोल खोल पदयात्रा निकालने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी सोमवार को जनपद की सभी तहसीलों पर प्रदर्शन करेगी। सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होने वाले इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व मीडिया सेल इंचार्ज गोरखलाल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दुर्भावना से कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ हर तहसील में एकजुट होकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराएंगे और राज्यपाल से मुकदमा वापस लेने की मांग करेंगे। सदर तहसील में इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश ...