गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से पार्टी देश भर में ऐसे सक्षम व्यक्तियों का चयन करेगी जो राजनीति और समसामयिक मुद्दों का गहरा ज्ञान रखते हों। यह घोषणा नेशनल टैलेंट हंट प्रतिभा खोज के हरियाणा प्रदेश में पांच जिलों के संयोजक केवल ढींगरा और पैनलिस्ट की नोडल कॉर्डिनेटर चयनिका उनियाल ने कांग्रेस भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में की। टैलेंट हंट में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए पोस्टर पर अंकित कोड को स्कैन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। ढंगरा ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कू्रटनी (छंटनी) की जाएगी, जिसके बाद साक्षात्कार (इंटरव्यू) लिए जाएंगे। चयनित ना...