सीतामढ़ी, मई 9 -- पिपराही, एसं। कांग्रेस पार्टी द्वारा गुरुवार को प्रखंड के बसहिया शेख गांव में जन आक्रोश चौपाल तथा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष मो. मुर्तुजा ने बिहार सरकार तथा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया। पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. असद ने कहा कि केंद्र सरकार से आज सभी लोग त्रस्त है।महंगाई ,बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है।इससे निजात पाने के लिए सभी को मिलकर इस डबल इंजन की सरकार को आगामीविधानसभा चुनाव में उखाड़कर फेकने की जरूरत है।उपाध्यक्ष वशिष्ठ राउत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्धारित सभी कार्यक्रम को जिले में शत प्रतिशत सफल करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड के नवनियुक्त पंचायत अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र दिया ग...