पूर्णिया, सितम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से बिहार में घर-घर अधिकार अभियान चलाया जा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के हर नागरिक तक उसके वाजिब अधिकारों को पहुँचाना है, ताकि किसी भी व्यक्ति को अपने बुनियादी हक से वंचित न रहना पड़े। कांग्रेस ने इस अभियान के तहत चार बुनियादी स्तंभ तय किए हैं। कमाई, दवाई, पढ़ाई और सामाजिक न्याय। इन चारों स्तंभों के आधार पर ही बिहार की जनता के लिए योजनाएँ तैयार की गई हैं। जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने जिले के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और कांग्रेस महिला अध्यक्ष से अपील की है कि इस योजना को घर-घर पहुँचाने का कार्य पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल वादे नहीं करती, बल्कि अपने संकल्प को जमीन पर उतारने का काम करती है। म...