धनबाद, अगस्त 14 -- धनबाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार 14 अगस्त को शाम सात बजे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत कैंडल मार्च निकाला जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि यह मार्च पुराना कांग्रेस कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक निकाला जाएगा। जिलाध्यक्ष ने सभी सम्मानित धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल होने का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...