नोएडा, दिसम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में बीते दिनों किए गए संशोधन के खिलाफ जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। योजना का नाम यथावत रखने और अन्य संसोधन वापस लेने की मांग की। जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा भाजपा सरकार महात्मा गांधी के नाम से डरती है, इसलिए योजनाओं के नाम बदलने की साजिश रच रही है। मनरेगा करोड़ों गरीब मजदूरों के लिए जीवनरेखा है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मनरेगा का नाम बदलने का फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में मुकेश शर्मा, गौतम अवाना, रिजवान चौधरी, सूबेदार सतपाल सिंह, महाराज सिंह नागर, अशोक पंडित, सतीश शर्मा, धर्मवीर सिंह, मोहम्मद तकी, शिव चौटाला, पुनीत मावी स...